कतिपय विभागों द्वारा ऐसे विध्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जाता जिन्होंने अन्य विभाग से प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है अथवा पंजीयन किया है !
अतः म॰प्र॰ श्रम कल्याण मण्डल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व छात्र/छात्रा/अभिभावक यह सुनिश्चित करले कि वह किस विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु पात्र है तथा उसे पात्रता होने पर किस विभाग से अधिक छात्रवृत्ति राशि प्राप्त हो सकेगी |
यह सुनिश्चित करने के बाद ही पंजीयन किया जावे | मण्डल की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत एक बार पंजीयन होने के उपरांत कोई भी प्रकरण निरस्त नहीं किया जाएगा एवं इसकी पूरी जिम्मेदारी मण्डल की न होकर संबन्धित छात्र /छात्रा / अभिभावक की होगी |