मध्य प्रदेश के निवासी पात्रता जांच कर मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के लिये पंजीयन कर सकते है| पंजीयन होने पर आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्रदर्शित होगा जिसको आप संभाल कर रखें. पंजीयन केवल एक बार करना है।
मैं घोषणा करता/करती हूं कि मैं मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत असंगठित कर्मकार का पुत्र/पुत्री हूं। मेरे द्वारा आवेदन पत्र में दर्ज की गई संपूर्ण जानकारी प्रामाणिक एवं सही है। इस आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने अथवा गलत जानकारी के लिये मैं स्वयं उत्तरदायी रहूंगा/रहूंगी।