Login
Logo
MP
आवेदन कैसे करें : संक्षिप्त विवरण
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
a) आवेदक छात्र श्रम कल्यााण मंडल के स्कॉकलरशिप पोर्टल पर जाकर शैक्षणिक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की प्रविष्टियॉ ऑनलाईन भरेगा। आवेदक को अपनी पहचान के लिए स्वयं अपना तथा माता/पिता का आधार नंबर दे कर प्रमाणित कराना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने तथा आवेदन की स्थिति ट्रेक करने के लिए आवेदक को यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होंगे।
b) शैक्षणिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन मंडल द्वारा निर्धारित समय सीमा में करना होगा। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्तो आवेदनो पर मण्डल द्वारा विचार नहीं किया जावेगा और कोई भी कार्यवाही नही की जावेगी।
c) आवेदन के साथ जो दस्तापवेज अपलोड करना अनिवार्य है, उनमें शामिल है,

  • a. आवेदक का पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटोग्राफ (JPEG)
  • b. आवेदक द्वारा उत्ती्र्ण की गई कक्षा की विगत वर्ष की अंकसूची (JPEG)
  • c. आवेदक के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें उसका नाम, बैंक खाता क्रमांक एवं IFS कोड स्प ष्टक रूप से प्रदर्शित हो।
  • d) आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में निर्धारित समस्त प्रविष्ठियॉ करने के बाद उक्तम आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट पोर्टल से लिया जायेगा, जिस पर छात्र स्वयं का एवं माता/पिता (जो संस्थान/स्थापना में कार्यरत है) के हस्ताक्षर घोषणा पत्र पर करवाये जायेंगे एवं इसके बाद आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर संबधित नियोजक / प्रबंधक / नियोजक द्वारा अधिकृत पदाधिकारी द्वारा उनके संस्था्न में कार्य करने का प्रमाणीकरण प्राप्त् करने हेतु हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा अंकित की जायेगी। इसके पश्चात आवेदक छात्र अपने शिक्षण संस्था के प्रधान अध्यापक/प्राचार्य के समक्ष निर्धारित स्थान पर प्रमाणीकरण तथा पद मुद्रा अंकित करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुेत करेगा। इसके पश्चाकत उपरोक्ताणनुसार आवेदन सत्यापन प्रपत्र पुन: पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा एवं मूल प्रति स्पीडपोस्ट से मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय में भेजेगा अथवा स्वयं क्षेत्रीय कार्यालय मे जमा करना होगा।